जनपद आजमगढ़ की पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश गैंग डी-87 का गैंग लीडर, दुर्दान्त गो-तस्कर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी नौशाद मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाश के बाए पैर में गोली लगी जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं उसका एक और साथी गो-तस्कर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों के पास से 2 तमंचा, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस व मोटरसाकिल बरामद किया गया है।

आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि एक मोटर साईकल पर सवार दो बदमाश जो शातिर अपराधी व गो-तस्कर है।

मोहम्मदपुर की तरफ से नसीरपुर की तरफ आने वाले हैं, जो किसी घटना को अन्जाम देने जा रहे हैं। तत्काल पुलिस बल बिलरियागंज मोड़ तिराहे के पास पहुँचकर घेरा बन्दी की गयी, जहां मोहम्मदपुर की तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिसे रोकने के लिए इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बाए पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान नौशाद निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज के रुप में की गई। वहीं दुसरे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शहनवाज निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया।
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि कल रात्रि में 2 बजे सूचना मिली कि गौ-तस्कर, गैंग का लीडर तथा हिस्ट्रीशीटर नौशाद अपने एक साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। जिसे लेकर बिलरियागंज थाने की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बताया कि घायल बदमाश नौशाद पर पूर्व के 2020 से 15 मुकदमें तथा दूसरा साथी शहनाज पर 4 मुकदमें दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर व गैंग का लीडर घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिन पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।