बुलंदशहर–रिपोर्ट जावेद खान
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में खनन माफियाओं से साठ-गांठ कर खनन कराने वाले अधिकारियों व खनन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी शिकारपुर खनन माफियाओं से 50 हजार रुपए प्रति माह लेकर धड़ल्ले से अवैध खनन करा रहे हैं जिसकी शिकायत अनेकों बार लिखित व फोन के माध्यम से की जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है खनन अधिकारी खनन माफियाओं से सांठगांठ करके पूरी-पूरी रात खनन कराते हैं।
पूरे जनपद से मोटी रकम वसूल कर आराम फरमाते हैं। खनन अधिकारी बुलंदशहर बृजमोहन व उपजिलाधिकारी महोदया शिकारपुर के खिलाफ उचित जांच कराकर सख्त कार्रवाई कराने की कृपा करें।