बड़ा हादसा: कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Spread the love

कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट :कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे विस्फोट हो गया। इसमें कई मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई झुलस गए। मौके पर फायरब्रिगेड पहुंच गई है। विस्फोट इतना जबर्दस्त था का इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

विस्फोट के बाद आग लग गई। पांच मजदूरों की मौत और 18 के फंसे होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग जुट  गए हैं। पटाखे के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक उड़कर पहुंच गए हैं। घटना भरवारी के खल्लाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है।

Big accident in Kaushambi: Explosion in firecracker factory, death of many people created panic

घायलों को अस्पताल ले जाते लोग।

पटाखा फैक्ट्री खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है। शराफत अली समेत कई लोग झुलसे हैं। एक मृतक शिव नारायण (30)  पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है। घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। 

Big accident in Kaushambi: Explosion in firecracker factory, death of many people created panic

घटना स्थल पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव पहुंचे।

घटना की सूचना पाकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। मौकैे पर एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Big accident in Kaushambi: Explosion in firecracker factory, death of many people created panic

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Big accident in Kaushambi: Explosion in firecracker factory, death of many people created panic

स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए हैं। –

घटना के बाद स्थानीय नेताओं की भीड़ जुट गई है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता, कैलाशचंद्र केसरवानी सहित आदि नेता पहुंच गए हैं। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *