आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर मोड के पास स्थित चार दुकानों में 25 जनवरी की रात में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से सभी दुकानें जलकर खाक हो गई थीं।
जिसके चलते इन दुकानों के मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। यह दुकान इन दुकानदारों ने बैंक से व महिला समूह से कर्ज लेकर बनवाया था और इसी से उनका जीविकोपार्जन होता था। अब इनके पास कुछ नहीं बचा है। इसी क्रम में पीड़ित दुकानदार संतोष गोंड पुत्र शम्भू गोंड निवासी बडौरा बुजुर्ग, थाना जहानागंज, सुशीला देवी गोंड पत्नी सन्तोष गोंड, निवासी ग्राम बडौरा बुजुर्ग थाना जहानागंज, मुहम्मद शमीम पुत्र नसरूल्ला, ग्राम-परशुपुर, थाना जखनियाँ, जनपद गाजीपुर व बबलू राम पुत्र तुफानी राम निवासी ग्राम समेदा
थाना सिधारी जनपद-आज़मगढ़ की दुकान चक्रपानपुर मोड़ के पास थी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा के साथ पीड़ित दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।