दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड में बुधवार यानी 7 फरवरी को तड़के सुबह ED के एक्शन से सियासी हलकों में हलचल तेज होते नजर आ रही है। देवभूमि में पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता हरक सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड मारी है। इस छापे से अब हिमाचल के कांग्रेस खेमे में उठा पटक का माहौल पैदा हो गया है।बता दें, ED के तरफ से यह छापा हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर मारा गया है। इस वक़्त ED के छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर चंडीगढ़ समेत करीब 16 जगहों पर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने हरक सिंह के अलावा 10 से ज्यादा दूसरे नेताओं के लोकेशन पर भी रेड मारी है। केंद्रीय एजेंसी के तरफ से जारी ये एक्शन फारेस्ट लैंड स्कैम को मद्देनजर रख कर की गई है। यह कारवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह के खिलाफ एक्शन लिया था।
कौन हैं हरक सिंह रावत ?
हरक सिंह रावत को BJP के पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अनुशासनहीनता की वजह से पार्टी से निष्कासित करते हुए कैबिनेट मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद 2022 में उन्होंने कांग्रेस हाथ थामा। हालाँकि, साल 2016 में हरक सिंह रावत सहित कुल 10 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और भाजपा में चले गए थे।