गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 सवारियों को चोटें आई हैं। इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं लगी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
*यह है पूरा मामला*
दिल्ली से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना के पास एक खड़े ट्रक में घुस गई। इससे बस में बैठी 20 सवारियों को चोटें आई हैं। सभी सवारियों को डसना स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया कुछ सवारियों को जिला एमएमजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है।
*कोहरे के कारण नहीं दिखा ट्रक
बस में तैनात परिचालक मुरारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और यह हादसा हो गया। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। मसूरी एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि गलत पार्किंग की वजह से यह दुर्घटना हुई है। ट्रक में फ्रूट केक लदे हुए थे। बस का ड्राइवर सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया जिस कारण बस ट्रक में घुस गई और हादसा हो गया। एसीपी के मुताबिक ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।