ग्रेटर नोएडा : दनकौर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। जिसके बाद शहर में बवाल हो गया। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनी हुई है। अगर कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला
यह पूरा मामला बिलासपुर कस्बे का है। दरअसल, बिलासपुर कस्बे में डॉ.सफी मोहम्मद सैफी एक एक नर्सिंग होम चलाते हैं। उनके बेटे शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पोस्ट में एक धार्मिक स्थल का फोटो लगाकर आपत्तिजनक बयान लिख दिया। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष पैदा हो गया।
बिलासपुर और दनकौर में लोगों ने किया विरोध
जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बिलासपुर और दनकौर के लोगों ने इसका ऐतराज किया। लोगों में विरोध को देखते हुए पुलिस बिलासपुर चौकी इंचार्ज तरुण वर्मा ने तत्काल एक्शन लिया। उन्होंने आरोपी शाहिद के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसीपी सार्थक सेंगर का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।