गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट कोतवाली में जनपद हापुड़ के ककराना निवासी प्रताप सिंह द्वारा उसकी बहन के गुम होने की सूचना दी गई। जिसके बाद सिहानी गेट थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी। प्रताप सिंह ने बताया कि 37 वर्षीय सता के चार बच्चे हैं और उसकी अपने पति से अनबन रहती है। वह रविवार के दिन बाजार के लिए घर से निकली थी और घर नहीं लौटी है। उनके द्वारा बताया गया कि वह गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा से लापता हुई है।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद की सिहानी कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सता को ढूंढने का प्रयास किया। इस दौरान ग्राम लोहारली जनपद गौतम बुद्ध नगर निवासी अरुण कुमार के बारे में पता चला। जो गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिशलगढ़ी में रहता था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अरुण ने बताया कि उसने बादलपुर स्थित एनटीपीसी क्षेत्र में सता की उसी के स्टॉल से गला घोंट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बादलपुर क्षेत्र से सता के शव को बरामद कर लिया। साथ ही उसकी हत्या में प्रयोग किया गया स्टॉल और हत्या में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है।
दो साल से संपर्क में थी सता
डीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 37 वर्षीय सता पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। उसके पति से उसकी अनबन रहती है। जिसके चलते वह उससे अलग रहती थी। उसकी जान पहचान अरुण कुमार से हुई थी जिसके बाद उसके साथ मिलना जुलना हो गया और दोनों एक साथ किराए पर कमरा लेकर रहते थे। पिछले 2 साल से सता अरुण के संपर्क में थी। इस दौरान कुछ समय पहले अरुण की संजना नाम की लड़की से शादी हो गई। सता और संजना में इस बात को लेकर अनबन रहने लगी। शादी करने को लेकर सता अरुण के साथ झगड़ा करती थी। सता की इस बात से अरुण भी नाराज था और रविवार के दिन सता को अपनी गाड़ी में बैठकर बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी ले गया और वहां उसी के स्टॉल से गला घोट कर हत्या कर दी। अरुण की निशानदेही पर सता के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है।