नेपाल देश से तीन राम भक्त पैदल अयोध्या यात्रा पर निकले

Spread the love

गोंडा।अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पुरजोर तैयारी की जा रही है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में उत्साह है. इसी बीच नेपाल देश से अनंतराम तेली ,रमेश मौर्य,सज्जन मौर्य,पैदल ही अयोध्या यात्रा पर निकल गए हैं।

शुक्रवार को छपिया पहुंचे, जहां लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया।नेपाल से पैदल यात्रा कर तीनों प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर में पहुंचेंगे। इन तीनों का लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं। तीनों ने बताया कि प्रतिदिन 60 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं जो 20 जनवरी को अयोध्या में पहुंच जाएंगे और 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसको लेकर पूरा भारत इस समय राम मय हो चुका है। पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ नेपाल के लोग भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल से पैदल ही अयोध्या यात्रा पर निकल गए हैं। शुक्रवार को ये तीनों छपिया के भोपतपुर पहुंचे, जहां लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया।


तीनों ने बताया कि 60 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करते हैं। 16जनवरी को तीनों ने यात्रा की शुरुआत की थी और 20 तारीख को अयोध्या पहुंच जाएंगे। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। अपनी यात्रा में तीनों भक्ति-भाव में डूबे हुए हैं।उन्होंने कहा कि यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। लोग भक्ति में डूबकर उनके लिए रास्ते में भोजन और रहने का प्रबंध कर रहे हैं। उनकी पूरी श्रद्धा भगवान राम में है और वे अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं। इसी का संकल्प लेकर उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की है। भगवान ने चाहा तो 20जनवरी तक निश्चित ही पैदल यात्रा करके अयोध्या पहुंच जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *