- जाट महासभा ने दी चेतावनी JE के ख़िलाफ़ नहीं हुई करवाई, पीड़ित परिवार को जब तक नहीं मिलेगा न्याय तो आगे होगा बड़ा आंदोलन
बुलंदशहर:7 दिसंबर को अखिल भारतीय जाट महासभा के युवा ज़िलाध्यक्ष विशाल चौधरी के घर में जबरन घुस के JE ज्योति भास्कर सिन्हा ने घूस माँगी जिसका विरोध हमारे ज़िला अध्यक्ष विशाल चौधरी जी की माता जी ने किया, जिस बात को लेकर JE ज्योति भास्कर सिन्हा आग बबूला हो गया और कविता चौधरी जी से कहने लगा तुम्हारे पर पुराना बिजली बकाया है।। वो जमा करो अभी के अभी नहीं तो मैं तुम्हारा परमानेंट मीटर उखाड़ लूँगा,
इस बात का विरोध करते हुए कविता चौधरी जी ने कहा अगर हमारे पर कोई पुराना बिल बकाया है तो उसका कोई लीगल नोटिस तो होगा पहले वो दिखाओ, JE ज्योति भास्कर अवैध तरीक़े से घर में पैसे उघाने के इरादे से आया था उसके पास कोई नोटिस नहीं था कविता चौधरी जी ने विरोध करते हुए कहा हमारे ऊपर बिजली का कोई भी बिल बकाया नहीं है। हम हर महीने अपना बिजली बिल का टाइम से पेमेंट करते है।
यह सुनकर JE भास्कर और आग बबूला हो उठा और कविता चौधरी जी के हाथ में प्लास से वार किया शोर शराबा सुन उनकी पुत्रवधू आई तो उनके संग बदतमीज़ी करी।। शोर शराबा सुन गली के लोग आए भीड़ इकहत्ता होते देख ये JE ज्योती भास्कर अपने साथ आए अन्य 3 से 4 लोग वहाँ से भाग गए!!
कविता चौधरी ने तभी (112, 100) पे कॉल किया पुलिस बुलाई और रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई जहां उन्होंने तहरीर दी लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गए हैं।। इस घटना के कुछ समय बाद JE ज्योति भास्कर अपने 40/50 गुंडों के साथ दुबारा वापस आया और कविता चौधरी जी के घर का मीटर जबरन उखाड़ ले गया।।
यहां बड़ा सवाल है कि हमारे समाज की माँ बहन बेटियों के साथ ज्योति भास्कर जैसे लोग घर मैं घुस कर बदसलूकी और मारपीट कर जाते है।। और इनके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही भी नहीं होती। जिससे इन लोगो के हौसले दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं इस घटना के बाद समाज में रोष है।।