टांडा और गौला रेंज की सीमा पर सुभाषनगर में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई और उसका दस महीने का बच्चा भी घायल हो गया। घटना से वन विभाग में खलबली मच गई। रेल और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मादा हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया गया।
बृहस्पतिवार तड़के लालकुआं-बेरली रेल ट्रैक पर सुभाषनगर में इलेक्ट्रिक पावर इंजन की चपेट में आने से रेल पटरी पार कर रही मादा हाथी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथ चल रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने वन विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर हाथी के घायल बच्चे काइलाज शुरू कर दिया है। इधर वन विभाग लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी लालकुआं-हल्दी के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी।
वन विभाग मामले में लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा। ट्रेनों की रफ्तार तय होने के बावजूद रेलवे की ओर से इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर रेलवे को नोटिस जारी किया जाएगा। -संदीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग