यूपी की महिला जज ने मागी इच्छामृत्यु ,CJI चंद्रचूड़ ने हाईकोर्ट को पत्र लिख मांगी रिपोर्ट

Spread the love

CJI Chandrachud letter To High Court: उत्तर प्रदेश की एक महिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। महिला ने अपने सीनियर न्यायिक अधिकारी पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाए हैं। महिला ने पत्र में लिखा कि यह बेहद दर्द और निराशा में लिखना पड़ रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला जज ने शुक्रवार को 11 बजे तक अपना जीवन समाप्त करने की मांग की थी। इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देशों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें न्यायिक अधिकारी की सभी शिकायतों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है।  
   
महिला ने अपने पत्र में लिखा था कि,  “मेरा हद दर्ज तक यौन उत्पीड़न किया गया है। मेरे साथ बिल्कुल कूड़े जैसा व्यवहार किया गया। मैं एक अवांछित किट की तरह महसूस करती हूं। जबकि मुझसे दूसरों को न्याय दिलाने की आशा की जा रही है। मैं इस पत्र को बेहद दर्द और निराशा में लिख रही हूं। इस पत्र का मेरी कहानी बताने और प्रार्थना करने के अलावा कोई और उद्देश्य नहीं है। मेरे सबसे बड़े अभिभावक (CJI) मुझे अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति दें।”PauseUnmute

महिला न्यायाधीश ने पत्र में आगे लिखा कि, ‘मैं बहुत उत्साह और विश्वास के साथ न्यायिक सेवा में शामिल हुई थी। मैं आम लोगों को न्याय दिलाऊंगी। मुझे क्या पता था कि जल्द ही मुझे न्याय के लिए भिखारी बना दिया जाएगा, मैं जिस भी दरवाजे पर जाऊंगी। मेरी सेवा के कुछ समय के अंदर ही मुझे खुले दरबार में मंच पर दुर्व्यवहार सहने का दुर्लभ सम्मान मिला है।’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *