एलएसी पर उत्तराखंड के बाराहोटी के सामने दिखे चीनी सैनिक, भारत बनाएं हुए हैं नजर

Spread the love

देहरादून. लगता है कि लद्दाख में भारतीय सेना के साथ पिछले साल गलवान गतिरोध के बाद चीन ने एक बार फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिविधियां बढ़ा दी हैं। एएनआई के अनुसार, चीनी पीएलए सैनिकों को एलएसी के साथ उत्तराखंड में बाराहोटी के सामने देखा गया था।

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तराखंड के बाराहोटी इलाके के आसपास चीनी पीएलए के लगभग 35 सैनिकों की एक प्लाटून को सक्रिय देखा गया और आसपास के इलाके का सर्वेक्षण किया। चीन काफी अंतराल के बाद इस क्षेत्र के आसपास कुछ गतिविधि कर रहा है।इसके अलावा, चीन ने ड्रोन तैनात करते हुए बाराहोती के पास एक एयरबेस पर भी गतिविधि बढ़ा दी है। इस घटनाक्रम के बाद सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष भी एलएसी पर चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। भारत ने सेंट्रल लाइन के पास कुछ हवाई अड्डों को भी सक्रिय कर दिया है जहां एएन-32 लगातार उड़ानें भर रहे हैं।

Land Law : अब देशभर में जोर पकड़ रही है भू कानून की मांग

Char Dham Yatra 2021 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चारधाम को लेकर कही बड़ी बात


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *