नई दिल्ली. बीते लंबे समय से उत्तराखंड कांग्रेस में चल रहे मंथन के बाद गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने एलान कर दिया कि वो अगला चुनाव एक बार फिर हरिश रावत के नेतृत्व में लड़ेगी। हालांकि पार्टी में तय तो ये होना था कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद अगला नेता विपक्ष को बनाया जाएगा। लेकिन पार्टी ने कई दिन तक चले मंथन के बाद नेता विपक्ष सहित उत्तराखंड के लिए कैंपेन समिति, समन्वय समिति, सहित कई अन्य समितियों की घोषणा कर दी। पार्टी ने कैंपेन समिति की जिम्मेदारी हरीश रावत को दी है। जिसका मतलब ये हुआ कि पार्टी एक बार फिर हरीश रावत पर लौटकर आ गयी है। पार्टी ने नेता विपक्ष की जिम्मेदारी अध्यक्ष रहे प्रीतम सिह को दे दी है। जबकि गणेश गोदियाल को उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ,
कांग्रेस ने भी उत्तराखंड पार्टी इकाई के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए है। जिससे पार्टी के अंदर नाराजगी को दूर किया जा सके। जिसमें जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बिहार और रंजीत रावत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है।
पार्टी ने उत्तराखंड कांग्रेस के लिए अभियान समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और कोर समिति के नए अध्यक्ष भी नियुक्त किए। हरीश रावत अभियान समिति के अध्यक्ष होंगे, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल संयोजक होंगे।
एलएसी पर उत्तराखंड के बाराहोटी के सामने दिखे चीनी सैनिक, भारत बनाएं हुए हैं नजर
Land Law : अब देशभर में जोर पकड़ रही है भू कानून की मांग