हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा!

Spread the love

इजरायल (Israel) पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. Hamas के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है. जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं. फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करते इजरायल ने तीन तरीकों से हमास (Israel Triple Attack On Hamas) की कमर तोड़ दी है, जिससे उबरना उसके लिए बड़ा मुश्किल होगा. पहले युद्ध का ऐलान करने के साथ ही इजरायल ने गाजा में बिजली-पानी और भोजन की सप्लाई रोक दी और अब व्यापारिक टनल बंद करने के साथ ही उसके क्रिप्टो अकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं, जिनके जरिए वो फंड जुटा रहा था.

इजराइल ने मार गिराए 1500 आतंकी!
Israel ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर जो तबाही मचाई है, उसकी तस्वीरों दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते शनिवार को ताबड़तोड़ 5,000 रॉकेट दागते हुए Hamas ने इस युद्ध की शुरुआत की थी और अब लग रहा है इजरायल बदला लेते हुए इसे जल्द खत्म कर देगा. Gaza Patti में हर ओर चीख-पुकार, मातम और धुंए का गुबार ही नजर आ रहा है. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि देश के अंदर घुसे हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के खात्मे के लिए 3 लाख के करीब रिजर्व फोर्स के सैनिकों को जमीनी हमले के लिए उतारा गया है. अब बताते हैं कि कैसे इजरायल ने हमास की तीन तरीके से कमर तोड़ दी है. इजरायल का कहना है कि इस बार उसका लक्ष्य हमास को जड़ से खत्म कर देना है. इसके लिए उसपर चौतरफा वार किया जा रहा है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *