प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी कल अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे में पीएम मोदी जहां भक्ति साधना करेंगे तो वहीं देवभूमि को करीब 42 सौ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं।
इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
पीएम मोदी पूरे राज्य में 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुलों की सौगात देंगे। 9 जिलों में BDO दफ्तरों के लिए बनाई जाने वाली 15 बिल्डिंगों का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा तीन सड़कों का अपग्रेडेशन भी किया गया है। नेश्नल हाइवे की 2 सड़कों का अपग्रेडेशन भी किया गया है। पीएम मोदी पेयजल से संबंधित 3 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पिथोरागढ़ में थरकोट कृत्रिम झील का उद्घाटन भी पीएम के हाथों ही होगा।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी पूरे राज्य में 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास,कंप्यूटर लैब विकास की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में 100 बेड वाला जिला अस्पताल का शिलान्यास भी होगा। हल्द्वानी में पेयजल से जुड़ी परियोजना का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही हल्द्वानी स्टेडियम और नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड का भी शिलान्यास किया जाएगा। 21,398 पॉली-हाउस के निर्माण की योजना की शुरुआत भी पीएम करेंगे। सेब के बगीचों की खेती के लिए एक योजना की भी शुरुआत होगी।