उत्‍तराखंड की बेटी ने जीता जर्मनी में विदेश सलाहकार समिति का चुनाव

Spread the love

दिल्‍ली- उत्‍तराखंड के लिए जर्मनी में हुए विदेश सलाहकार समिति के चुनावों से गौरव भरा समाचार आया है। यहां बीते लंबे समय से शोध कर रही चौखुटिया की रहने वाली प्रभा सिंह कैड़ा ने यहां अप्रवासी नागरिकों की संस्‍था विदेश सलाहकार समिति के चुनावों में जीत दर्ज कर ली है। हर पांच साल में होने वाले इन चुनावों में प्रभा सिंह कैड़ा दूसरी ऐसी उम्‍मीदवार रही जिसे सबसे ज्‍यादा वोट मिले हैं। 14 मार्च को हुए इन चुनावों में प्रभा सिंह कैड़ा को पीएयू पार्टी की ओर से उम्‍मीदवार बनाया गया था। जिसमें उन्‍होंने 1263 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। मंगलवार को आए नतीजों में प्रभा सिंह कैड़ा को विजयी घोषित किया गया। विदेश सलाहकार समिति जर्मनी के डैमस्‍टेट शहर की वो संस्‍था है जो वहां रह रहे विदेशी नागरिकों के हितों के लिए काम करती है। इस पार्टी के तीन उम्‍मीदवारों को जीत हासिल हुई हैं। जिसमें उत्‍तराखंड की बेटी प्रभा भी शामिल हैं।

प्रभा सिंह कैड़ा की शुरुआती शिक्षा उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा जिले के चौखुटिया कस्‍बे के सरकारी स्‍कूल से हुई है। उन्‍होंने चौखुटिया से ही 10 और 12 वी की परीक्षाओं को अव्‍वल दर्जे में पास किया। उसके बाद वो स्‍नातक की पढाई के लिए अल्‍मोड़ा चली गई। यहां से उन्‍होंने बीएससी बायोलॉजी और एमएससी कैमिस्‍ट्री की पढाई की। जिसमें वो प्रथम श्रेणी में पास हुई। प्रभा सिंह कैड़ा के एमएससी पास करने के बाद उनका विवाह पुष्‍कर सिंह नेगी से हो गया। जो उस वक्‍त जर्मनी में शोध कर रहे थे। अपने पति के साथ वो भी जर्मनी चली गई। जहां उन्‍होंने एक महत्‍वपूर्ण परीक्षा पास कर स्‍कॉलरशिप हासिल की और वो भी शोध करने लगी। अपने स्‍वभाव से सभी का दिल जीतने वाली प्रभा मृदु भाषी महिला है। उनकी योग्‍यता और व्‍यवहार को देखते हुए इस वर्ष के चुनावों में उन्‍हें उम्‍मीदवार बनाया गया। डैमस्‍टेट शहर में डेढ लाख से ज्‍यादा नागरिक रहते हैं। जिसमें 40 हजार से ज्‍यादा विदेशी नागरिक हैं। इनमें भारत पोलैंड, इंग्‍लैंड, नाईजीरिया, मोरक्‍को , अफगानिस्‍तान और दूसरे महत्‍पूर्ण शहरों के लोग निवास करते हैं। ये संस्‍था सभी विदेशी नागरिकों के हितों को लेकर काम करती है। और सरकार से उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। उनके पिता बिशन सिंह कैड़ा जो कि सेना से रिटायर सैनिक और माता पुष्‍पा देवी एक गृहणी हैं। उनके पति पुष्‍कर सिंह नेगी ने उनकी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि ये हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है। खुद प्रभा सिंह कैंड़ा ने अपनी इस जीत के पीछे अपने पति पुष्‍कर सिंह नेगी की मेहनत को श्रेय दिया है। क्षेत्र के लोगों ने भी प्रभा के चुनाव जीतने पर खुशी जाहिर की है1 सभी ने उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *