उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में भगवान शंकर के धाम श्री केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर पारंपरिक पूजा के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने का मुहुर्त निकाला जाता है। उसी अनुसार आज महाशिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग वेद पाठी तीर्थ पुराहितों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मुहुर्त निकाला गया।
मुहुर्त के अनुसार श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे खुलेंगें। लेकिन कपाट खुलने की ये प्रक्रिया 12 मई से ही शुरु हो जाएगी। इस सिलसिले में सबसे पहले 12 मई को भैरवनाथ की पूजा की जाएगी। उसके बाद 14 मई को बाबा केदारनाथ की चल विक्रम पंचमुखी उत्सव डोली 14 मई को अपना पहला रात्रि प्रवास फाटा में करेगी। इसके बाद 15 मई को बाबा की डोली गौरीकुंड पहुंचेगी, और उसके बाद 16 मई को केदारनाथ और 17 मई को कपाट खोलने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
बाबा केदारनाथ की यात्रा पिछले साल कोरोना के कारण काफी देरी से शुरु हुई थी। बावजूद इसके भक्तों की बड़ी भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। इस बार कोरोना के असर कम होने के कारण विधिवत तरीके से मई में ही बाबा के कपाट खोले जा रहे हैं।