देहरादून :देहरादून के गांधी पार्क में परिवर्तन द चेंज, नेचर्स बडी एन•जी•ओ और भूमि संस्था , ये तीनो एनजीओ के वालंटियर्स द्वारा बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के रोकथाम के लिए अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतलों से चिड़िया के घोसले व तरह-तरह के छोटे गमले बनाए गए। इसके साथ ही
बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण से निजात पाने के लिए आम जन के बीच में जाकर लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया गया ।
संस्थाओं के वॉलिंटियर्स का क्या है कहना
हम जानते हैं विश्व भर में प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता, लेकिन जितना हो सके प्लास्टिक का उपयोग कम से कम किया जाए और बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए हम सभी के द्वारा उपयोग में लाया गया प्लास्टिक व अन्य वस्तुएं फिर से उपयोग में लाए जाने का प्रयास करें।