Uttrakhand:अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. एक बार फिर सपा के स्वामी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए जिनमें बद्रीनाथ भी शामिल था.
उन्होंने कहा, “आठवीं शताब्दी तक बद्रीनाथ धाम बौद्ध मठ था. आदि शंकराचार्य ने उस बौद्ध मठ को हिंदू मठ में परिवर्तित कर दिया.” स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान के बाद बवाल मच गया. शुक्रवार को उनके बयान को लेकर लोगों चौतरफ विरोध किया. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौर्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की.
सीएम धामी ने स्वामी के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्री बद्रीनाथ धाम पर समाजवादी पार्टी के नेता की टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम धामी ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बहाने विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘वो जिस गठबंधन का हिस्सा हैं, ऐसे बयान देना स्वाभाविक है.’
सीएम धामी ने कहा कि उनके नाम के आगे ‘स्वामी’ है. कुछ भी बोलने से पहले उन्होंने एक बार सोच लेना चाहिए. इस तरह का कोई भी बयान देने से पहले उन्हें सोचना चाहिए.सीएम धामी यहीं नहीं रुके. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या को देश और धर्म विरोधी भी बता दिया. उन्होंने कहा कि यह बयान स्वामी प्रसाद मौर्या के देश और धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है.