संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं…मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।
”पीएम मोदी ने कहा 4 जून से पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे। ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे। लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए। ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है।
हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है।”उन्होंने कहा, “हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले हैं। आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।”पीएम मोदी ने कहा, इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना, जहां अभी हाल ही में उनकी (कांग्रेस) सरकार बनी थीं। लेकिन पल भर में इनसे लोगों का विश्वास टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। आज तमिलनाडु में काफी तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है। पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि बन कर आया है।प्रधानमंत्री ने कहा, हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे। गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे। जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे। सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे। मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वॉलिटी ऑफ लाइफ यह मेरा व्यक्तिगत रूप से एक ड्रीम है।