उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल ने किडनी रोगों के प्रति लोगो को जागरूक कर मानाया World kidney Day

Spread the love

Haldwani, uttrakhand: आज पूरा देश किडनी दीवास माना रहा , इस कड़ी में हल्द्वानी का सुप्रसिद्ध उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल द्वारा भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष किडनी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड किडनी डे मनाया गया । इसके साथ ही

2024 की थीम के अनुसार “किडनी स्वास्थ्य सभी के लिए” जरूरी है ताकि किडनी रोगी को डायलिसिस तक पहुंचने की आवश्यकता ना पड़े। उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ भंडारी द्वारा किडनी स्वास्थ्य के लिए 8 स्वर्णिम तरीके बताए गए।

नियमित व्यायामनियंत्रित शुगरनियंत्रित ब्लड प्रेशरपौष्टीक आहारधूम्रपान ना करें अत्यधिक दर्द निवारक गोली ना लेंसमुचित पानीसाल में एक बार किडनी की जांच अवश्य कराएं।इसी के साथ हॉस्पिटल द्वारा हॉस्पिटल के डायलिसिस टेक्निशियंस के लिए एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की गई।

जिसमें सीनियर टेक्नीशियन नादिर खान द्वारा नई डायलिसिस तकनीक के बारे में बताया गया । मरीजों के देखभाल को लेकर नर्सिंग सुप्रीडेंट सुरेंद्र भंडारी द्वारा सभी नर्सों को ट्रेनिंग दी गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *