हल्द्वानी : उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में किडनी स्वास्थ्य के प्रति प्रेस के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। जिसमें वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. एच. एस भंडारी जी द्वारा बताया गया की विश्व किडनी जागरूकता दिवस हर साल मार्च महीने के दुसरे गुरुवार को मनाया जाता है यह जागरूकता दिवस किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जाता है।
किडनी स्वास्थ्य सभी के लिए महत्वपूर्ण है हम प्रत्येक वर्ष समय – समय पर अवेयरनेस प्रोग्राम के द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों के माध्यम से व अख़बारों और पत्रिकाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं। डॉ. भंडारी द्वारा आगे बताया की बिना डॉक्टर के सलाह के पैन किलर लेने पर वह कैसे हमारे किडनी पर दुष्प्रभाव डालता है। पहाड़ों में परचून के दुकानों में आसानी से उपलब्ध होने वाली हरे पत्ते वाली दवा किस तरीके से हमारे किडनी पर दुष्प्रभाव डालती है। अब किडनी से सम्बंधित सभी ईलाज की सुविधाएं उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपलब्ध हैं
किडनी से सम्बंधित गंभीर बिमारियों का इलाज भी अब यही होता है। वरिष्ठ जनरल, लेज़र व लप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संजय जुयाल जी द्वारा बताया गया की उम्र के साथ -साथ पेशाब से सम्बंधित समस्या लोगों में होने लगती है यह प्रोस्टेट बढ़ने की वजह से भी होता है
इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजी की सुविधा कुमाऊं में केवल उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपलब्ध
इसका ईलाज भी अस्पताल में उपलब्ध है। मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. रजनीश सेखसरिया जी द्वारा बताया गया की हमारे अस्पताल में इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजी/ A.V फिस्टुला बनाने की, परमाकैथ लाइन डालने की और डाइलिसिस के मरीजों के लिए समस्त प्रकार की नालियां डालने की सुविधा उपलब्ध है, जब फिस्टुला कम काम करता है या उसमें कोई रुकावट होती है तो तब एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी के माध्यम से उस रुकावट को दूर किया जाता है। इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजी की सुविधा कुमाऊं में केवल उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपलब्ध है।