केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने CAA को लेकर कहा 1947 में महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू मौलाना आजाद सरदार वल्लभभाई पटेल और राजेंद्र प्रसाद मनमोहन सिंह तक ने यह वादा किया गया था

Spread the love

Report –बुलंदशहर जावेद खान

Bulandshahr :1947 में जो लोग पाकिस्तान में रह गए हैं हम तो अंग्रेजों के गुलाम थे हम तो आजाद हो गए लेकिन जो पाकिस्तान में रह गए थे उनको जबरदस्ती रोका गया मैं आपको एक एक नाम बता रहा हूं जिनका नाम महमज सरफराज है जो पाकिस्तान की महिला पत्रकार हैं उनका लेख आप इंटरनेट पर पढ़ लीजिए तो पता लग जाएगा कि पाकिस्तान में कितनी बच्चियों को किडनैप किया जा रहा है और उनकी जबरन शादी कराई जा रही है उनके ऊपर जुल्म किया जा रहा है, हम तो अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गए लेकिन उनका दर्जा बहुत नीचे चला गया है CAA महात्मा गांधी का किया हुआ वादा है। राजनीति के सवालों पर बोलने से बचे नजर आए केरल के राज्यपाल,

जिसे हम राष्ट्रपिता कहते हैं उन्होंने किसी एक वायदा किया था राजेंद्र प्रसाद हमारे पहले राष्ट्रपति थे उनके अपने पहले अभिभाषण में इस वादे को दोहराया गया था सबसे आखिर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इसको दोहराया है।मैने 3 साल पहले वह सभी डॉक्यूमेंट दिखा भी दिए हैं।

आरिफ मोहम्मद खान केरल राज्यपाल


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *