CM धामी ने 2600 निर्धन परिवारों को नजूल पर मालिकाना हक के निःशुल्क फ्री होल्ड प्रमाण पत्र सौपे, विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने जनता से किया वादा निभाया

रुद्रपुर। आज गांधी पार्क में बरसो बरस से नजूल भूमि पर निवास्त हजारों परिवारों के सपनो को धरातल पर उतराने पहुँचे प्रदेश के युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गरजोशी से कार्यक्रम अध्यक्ष व रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने स्वागत किया, मुख्यमंत्री के आज 6 मार्च के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह गांधी पार्क पहुँचे जहाँ हजारों की तदात में उनको सुनने लोग पहुँचे थे, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नजूल नीति के अंतर्गत 50 वर्ग मीटर के अंदर निवासरत निर्धन वर्ग के पहले चरण में 2600 परिवारों को उनके आशियाने का मालिकाना हक सम्बंधित निःशुल्क फ्री होल्ड पत्र सौपे, जो उन परिवारों के लिये किसी सौगात से कम नही थे,

2600 परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक पट्टा मुख्यमंत्री द्वारा सौपा गया


वही विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो विकास का दूसरा नाम बन चुके हैं और प्रदेश की जनता के दिलो पर राज करते हैं उन्होंने आपके विधायक शिव अरोरा के आग्रह को स्वीकार करते हुए नजूल नीति जिसमें अनेको जटिलता थी जो अपने उद्देश्य की पूर्ति करती नजर नही आ रही थी उसमे संशोधन करने का निर्देश दिये मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा दिये गये ओर संशोधित नीति को कैबिनेट में पास कर रुद्रपुर की जनता की बरसो पूरानी उम्मीद को पंख लगा दिये, जिसके परिणामस्वरूप रूप पहले चरण में 2600 परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक पट्टा मुख्यमंत्री द्वारा सोपा गया, तो वही विधायक शिव अरोरा के संकल्प को अमलीजामा पहनाने का कार्य मुख्यमंत्री ने किया,

ये भी पढ़े :भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के प्रयास रंग लाये ,उजाड़े गये व्यापारियों को बसाने का सीएम ने किया ऐलान

विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि अपने रुद्रपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करने का जो कार्य किया है उसके लिये रुद्रपुर की जनता आपकी आभारी रहेगी, यही नही रुके विधायक शिव अरोरा ने अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष आपके विधायक शिव अरोरा द्वारा जो भी कार्य करने को कहा उन्होंने सदैव उसको गम्भीरता से करने का कार्य किया विधायक बोले धामी के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर तो बदल रही हैं साथ ही रुद्रपुर विधानसभा की तस्वीर बदलने जा रही है यह मालिकाना हक की सौगात देने के लिये हम धाकड़ धामी का आभार प्रकट करते हैं, जो अपने निर्णय ओर कार्य प्रणाली को लेकर पूरे देश मे अपनी एक अलग पहचान बनाते जा रहे है ,उनकी लोकप्रियता देश के शीर्ष मुख्यमंत्री में होने लगी हैं, उनके द्वारा राज्य हित में लिये गये क्रांतिकारी निर्णय जो हमारे प्रदेश को मजबूत और सशक्त बनाने की ओर ले जा रहे हैं,


विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारे राज्य को ऐसा युवा मुख्यमंत्री मिला है जो सदैव गरीब कल्याण की धरणा के साथ कार्य करता है जिसका उदाहरण हमारे निर्धन परिवारों को बिना कोई रुपया खर्च किये निशुल्क मालिकाना हक देने का कार्य धामी सरकार ने किया वही इसके विपरीत मालिकाना हक को लेकर सिर्फ राजनीति हुई और जनता को निराशा हाथ लगी लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री धामी ओर रुद्रपुर में आपके सेवक शिव अरोरा को अपनी सेवा करने का अवसर मिला तब से हमने पूरी प्राथमिकता के आधार पर नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने हेतु सदन से लेकर सचिवालय हो या मुख्यमंत्री के समक्ष सदैव वार्ता की ओर जिसका परिणाम है कि पहले चरण में 2600 परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक निःशुल्क प्राप्त हुआ, निश्चित रुओ से हमारे क्षेत्र में लगभग दस हजार लोग 50 वर्ग मीटर के भीतर आते है हम इसको चरणबद्ध रूप से सभी को इसका लाभ देने का कार्य करेंगे तो पहले चरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रम्पुरा, इंद्रा बंगाली कालोनी, पहाड़गंज, दूधियानगर क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिला है,

2600 परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक पट्टा मुख्यमंत्री द्वारा सोपा गया
विधायक शिव अरोड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है विधायक शिव अरोरा ने कहा हाल ही में समान नागरिक संहिता सदन में पारित करने का कार्य धामी सरकार ने किया है वो पूरे देश मे नजीर बनने का कार्य करेगी, ओर ऐसे अनेको कार्य जिसमे रिंग रोड, अमृतसर रेल सेवा, जैसे अनेको उदाहरण है जो मौजूदा धामी सरकार के सार्थक प्रयास से सम्भव हो पाया हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *