जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 6 लाख 19 हजार के सापेक्ष अबतक 3 लाख 97 हजार 287 घरों तक पेयजल नल से पहुंचाया,अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

Spread the love

आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आजमगढ़ में वर्तमान में प्रत्येक दिन 1000 से अधिक घरों को योजना से जोड़ा जा रहा है और वहां पर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आजमगढ़ के जल निगम ग्रामीण विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि वर्तमान तक जनपद में 3 लाख 97 हजार 287 घरों तक पेयजल नल से पहुंचाया गया है। जबकि जनपद में लक्ष्य 6 लाख 19 हजार का है। जनपद में 3584 गांव में इस योजना को पूर्ण कराना है। अब तक 436 गांव में पूरी तरीके से योजना को लागू कर दिया गया है। जिसमें खंडौरा, सरायशादी, असाऊरटिकर समेत अन्य गांव हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल में इस योजना की जनपद में प्रगति 64 प्रतिशत है। लेकिन जब यह पूर्ण हो जाएगी तो इससे महिलाओं को बहुत ज्यादा लाभ होगा और उनकी समस्या पानी से संबंधित खत्म हो जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जो पानी उपलब्ध कराया जा रहा है वह 200 मीटर नीचे से निकल रहा है और इसका क्लोरिनेशन भी कराया जा रहा है। इसके अलावा पाइप के माध्यम से इसको सप्लाई किया जा रहा है। जिससे बाहरी प्रदूषण इसमें शामिल न हो। इसके अलावा पानी की टेस्टिंग के लिए भी तमाम तरीके से कार्य किये जा रहे हैं।बाइट :- 1. हेमंत सिंह ( जल निगम ग्रामीण विभाग अधिशासी अभियंता )


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *