Facebook Instagram Down :बड़ी खबर आ रही है। पूरी दुनिया में सोशल मीडिया का सबसे चर्चित और उपयोगी प्लेटफॉर्म व फेसबुक और इंस्टाग्राम ( Facebook, Instagram) एक दम से चलते-चलते डाउन हो गया है।
Facebook Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 फरवरी 2024) को अचानक डाउन हो गए. यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं.
आधे घंटे से ज्यादा हो चुके हैं अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में बंद हैं. लोग X पर लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन फेसबुक की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. आम तौर पर फेसबुक ये नहीं बता कि फेसबुक की सर्विसेज डाउन क्यों हैं.Downdetector के मुताबिक Meta की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं. मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही हैं. फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है.
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक
ये D DOS अटैक भी हो सकता है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
डिजिटल की दुनिया में ये एक बड़ी आफत के तौर पर उभर के सामने आ रही है। वहीं अब इंटरनेट की भी स्पीड धीमे हो गई है। जिससे पूरी दुनिया सकते में आ गई है। एकदम से किसी भी प्रकार का कोई मैसेज न तो आ रहा है और न ही जा रहा है।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म Instragram or FB पर दुनियाभर के लोगों को कई जरूरी काम करने में परेशानी होने लगी है। यूजर्स को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।