लोकसभा चुनाव की तारीखों की भले ही अभी तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन वरिष्ठ नेताओं का आजमगढ़ में दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में आजमगढ़ में 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदुरी हवाई अड्डे के समीप आगमन होना है। आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज ने अपने कार्यालय पर मंगलवार को दिन में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 10 मार्च को तय हो गया है। प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे के साथ ही रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत प्रदेश के अन्य चार हवाई अड्डों का भी लोकार्पण यहीं से करेंगे। इसके अलावा आजमगढ़ के महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आजमगढ़ से हफ्ते में दो दिन की उड़ान आजमगढ़ से लखनऊ के बीच 19 सीटर विमान के द्वारा की जाएगी। प्राइवेट कंपनी एयर विग के द्वारा इसको संचालित किया जाएगा। वहीं हवाई अड्डे से संबंधित अन्य नियम कानून का भी पालन किया जाएगा। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जो भी एसओपी निर्धारित है उसके अनुसार प्रशासन की तरफ से करवाई जा रही है।