आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीति में फेर बदल हो रहा है। बात करें आजमगढ़ की तो जहां वर्ष 2019 में उपचुनाव के दौरान सपा से धर्मेंद्र यादव, बसपा से गुड्डू जमाली और भाजपा से दिनेश लाल निरहुआ ने जीत हासिल की थी। वहीं आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली को समाजवादी पार्टी के सदस्यता दिलाई जिसको लेकर आजमगढ़ के चुनाव में बीजेपी के लिए राह चुनौती पूर्ण और चिंता जनक होती नजर आ रही है।
आजमगढ़ जिले के हरिओध कला केंद्र में वेब सीरीज “पूर्वांचल” की टीम अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अभिनेता अवधेश मिश्रा के साथ मौजूद रहे। भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गये सवाल बसपा से गुड्डू जमाली अब समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया पर कहा कि जिस तरह से आजमगढ़ में एक साल में काम हुआ है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 10 साल काम पूरे देश में हुआ है उसको देखते हुए आजमगढ़ तय कर चुका है कि हमें भी सरकार के साथ रहना है। जब नरेंद्र मोदी की सरकार है और आजमगढ़ सिर्फ एक साल के अंदर जितना काम हुआ यह किसी छुपा नहीं है। आने वाले समय में फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और आजमगढ़ जिस तरह से तेजी से आगे बढ़ रहा है उसको बरकरार रखने के लिए आजमगढ़ भी सरकार के साथ जाएगा और भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी।
भाजपा सांसद ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कहा कि वह आजमगढ़ से चुनाव लड़े या उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी की विधायकों के टूटने का सिलसिला जिस तरीके से चल रहा है उससे साफ जाहिर है कि वह लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारधारा से ऊब चुके हैं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव केवल राष्ट्र का विरोध और मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करने का मन बना लिया है उनको राम मंदिर और राष्ट्रीय स्वाभिमान से कुछ भी लेना-देना नहीं रह गया है इसीलिए अब उनकी समाजवादी पार्टी धीरे-धीरे समाप्तवादी पार्टी की तरफ बढ़ रही है।