कोटद्वार की नेक्टर दवा फैक्टरी में छापेमारी के दौरान पाई गई नकली दवाई दो गिरफ्तार

Spread the love


कोटद्वार। तेलंगाना राज्य से आई पुलिस टीम व ड्रग्स इंस्पेक्टर टीम तेलंगाना द्वारा थाना मलकपेट हैदराबाद में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 74/24 धारा 420,274,275, भादवी व 17 ब,17c, 27c D. C act से संबंधित अभियोग में विवेचनात्मक कार्रवाई एवं तलाश माल मुलाजिम हेतु कोटद्वार में आई जिनके साथ कोटद्वार थाने की स्थानीय पुलिस एवं ciu कोटद्वार द्वारा साथ संयुक्त रूप से अभियान के अंतर्गत कोटद्वार सिगड़ी क्षेत्र में स्थित Nectar herbs & drugs B- 19 सिगड्डी growth सेंटर कोटद्वार मे छापेमारी की गई इसके उपरांत पर्याप्त साक्ष के आधार पर तेलंगाना राज्य की पुलिस टीम द्वारा उक्त फैक्ट्री से फैक्ट्री मालिक सहित एक अन्य व्यक्ति को मय फैक्ट्री से बरामद नकली दवाइयां सहित गिरफ्तार किया गया। तथा एक अन्य महिला को नोटिस दिया गया। तेलंगाना राज्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का ट्रांजिट डिमांड लेकर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पते 1- बीसद कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी गली नंबर एक चांदपुर मोहल्ला शांतिकुंज थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में 50 वर्ष ( फैक्ट्री मालिक)
2- सचिन कुमार पुत्र विजयपाल निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की हरिद्वार
जनपद पौड़ी की पुलिस टीम
1- उपनिक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी सीआईयु कोटद्वार मय टीम
2- उपनिरीक्षक दीपक सिंह पवार चौकी प्रभारी कलालघाटी थाना कोटद्वार मय टीम
*पुलिस टीम तेलंगाना राज्य 1. किरण कुमार जन्नू ड्रग इंस्पेक्टर हैदराबाद 2- श्री चंद्रशेखर ड्रग्स इंस्पेक्टर हैदराबाद 3-si नागेश swtf हैदराबाद 4- si suresh ps मलकपेट हैदराबाद सिटी मय पुलिस टीम आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *