बुलंदशहर _रिपोर्ट जावेद खान
ज्ञापन के माध्यम से संगठन के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों यदि शहर की एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगा दिए जाएंगे और भारी वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया जाएगा तो व्यापारी अपना व्यापार किस प्रकार करेगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष से कहा मंडी का सारा व्यापार ट्रैकों व भारी वाहनों के द्वारा संचालित किया जाता है जिस पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल के द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया शहर में आने वाले व्यापारी के किसी भी भारी वाहन को नहीं रोका जाएगा केवल जो वहां बाहर जाने वाले हैं उनकी एंट्री आबरुद्ध रहेगी । पलियत का अध्यक्ष ने कहा कि बाहर से आने वाले वाहन जिनका शहर में कोई काम नहीं है उनके कारण सड़क टूट रही है और एक्सीडेंट भी बहुत होते हैं इससे कोई बाहरी वहां शहर के अंदर नहीं आएगा सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को काम सड़क पर वहां से राहत मिलेगी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पूर्ण रूप से व्यापारियों को आश्वस्त किया गया उनके रहते किसी भी व्यापारी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी संगठन की मांग पर उन्होंने दो चौकीदार रखने का वादा किया जिससे व्यापारियों के वाहन लिए बैरियर खोलेंगे जिससे आवागमन में कोई बाधा नहीं होगी।जिस पर अमित सिंगला ने कहा कि इससे अवैध उखाई बढ़ सकती है जिसका जवाब देते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा यदि कोई भी अवैध तरीके से व्यापारियों से पैसे मांगेगा तो उसे सीधे जेल का रास्ता दिखाया जाए ज्ञापन में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल नगर महामंत्री अमित सिंघल करणवीर सिंह सिरोही राजीव गुप्ता नगर करणवीर सिंह सिरोही आशीष, होती लाल, सचिन बंसल वे अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।