गोंडा – बैंक को लूटने वाले शातिरों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,भारी भरकम मिला कैश

Spread the love

खबर गोंडा से है। दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को पुलिस और एसओजी की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र में गोण्डा लखनऊ हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लखनऊ रोड पर फरार होने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने कांबिकी और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाब में पुलिस टीम ने भी आरोपी पर जवाबी फायर किया जो आरोपी के पैर में लगा है आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया

जिसे स्टेचर पर लेटा हुआ देख रहे हैं यह कोई बीमार आम आदमी नहीं हैं इसने दिनदहाड़े नगर के सबसे वीआईपी इलाके पंतनगर में स्थित प्रथमा। यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से ₹854000 की लूट की थी और वहां से फरार हो गया था इस लूट में सबसे खास बात यह थी कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरे ने धारदार हथियार हंसिए का प्रयोग किया। पुलिस को सूचना मिली थी। डकैती की घटना को अंजाम देने वाला।

पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरा लखनऊ रोड से फरार होने का प्रयास कर रहा है। जिसके बाद पुलिस काम्बिंग की बाद रमेश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लगी है और वह घायल अवस्था में अब जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में आज दिन में दोपहर में प्रथमा यूपी। ग्रामीण बैंक में हुई लूट की घटना का जो दोषी बदमाश था वह पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया है। इस बदमाश के कब्जे से जो घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जो बीना नंबर प्लेट के थी वो पुलिस द्वारा मौके से बरामद की गई है।

इसके अतिरिक्त एक अवैध तमंचा बैंक से लूटा गया पूरा कैश सतप्रतिशत ₹854000 नकद बदमाश के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश गुप्ता बताया है जो थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के फोरबिसगंज का निवासी है। इससे अन्य पूछताछ की जा रही हैं


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *