बजट 2024 पेश: जाने उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण बजट

Spread the love

देहरादून। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 पेश कर दिया है। चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है। सरकार के इस बजट को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहितौषी बताया है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बजट को देश की जनता के लिए ऐतिहासिक बताया है। सीएम धामी ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के परिणामस्वरुप ही 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं।

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के परिणामस्वरुप ही 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।#ViksitBharatBudget pic.twitter.com/yxnBQMb63i

उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है बजट

सीएम धामी ने आगे लिखा कि अंतरिम बजट में देश के पर्यटन क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु ब्याज मुक्त ऋण एवं विदेशी निवेश को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु भी शामिल किए गए हैं। पर्यटन प्रमुख राज्य उत्तराखण्ड के लिए यह निर्णय निश्चित तौर पर अत्यंत सराहनीय है, इसके माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार सृजित होंगे और स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे।

लखपति दीदी योजना को विस्तार देते हुए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 1 करोड़ महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं।

लखपति दीदी योजना नारी सशक्तिकरण का उदाहरण

लखपति दीदी योजना की सीएम धामी ने सराहना की। उन्होंने लिखा कि लखपति दीदी योजना को विस्तार देते हुए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 1 करोड़ महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। नारी सशक्तिकरण के दृष्टिगत लिया गया यह निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही वह आत्मनिर्भर हुई हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *