वाराणसी के ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की मिली इजाज़त

Spread the love

वाराणसी ज्ञानवापी मामले में पिछले दिनों आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट सामने आने के बाद आज एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने सुनाया है जिला जज की तरफ से स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया है कि हिंदू पक्ष व्यास जी के तहखाना और दक्षिणी हिस्से यानी जो बड़ा नदी है उसके सामने के हिस्से में प्रवेश करके पूजा पाठ कर सकता है इस पूजा पाठ को शुरू करने के लिए विश्वनाथ मंदिर न्यास को एक पुजारी नियुक्त करके एक सप्ताह के अंदर पूजा शुरू करने का आदेश दिया गया है

इसके बाद अब वादी पक्ष की महिलाएं बेहद खुश हैं रेखा पाठक का कहना है कि अब हम अंदर जाकर पूजा कर सकेंगे इससे बड़ी खुशी की बात कोई नहीं है यह हमारे लिए बड़ी जीत है कि कोर्ट नहीं है स्पष्ट कर दिया है कि ज्ञानवापी का स्थान हिंदुओं का है और वहां पर पूजा होती रही है वहीं इस मामले में सोमनाथ व्यास जो दिवंगत हो चुके हैं उनके नाती शैलेंद्र पाठक की तरफ से दी गई एप्लीकेशन के बाद आज फैसले को दृष्टिगत रखते हुए उनके वकील विष्णु शंकर जैन सुधीर त्रिपाठी और सुभाष नंदन चतुर्वेदी का कहना है कि स्पष्ट तौर पर 1993 तक हो रही पूजा पाठ को आधार बनाकर हमारे तरफ से यहां पर पूजा का अधिकार मांगा गया था जिस पर कोर्ट ने अपना स्पष्ट निर्देश सुनाया है इस स्थान का अपना महत्व है जहां पर सोमनाथ व्यास लंबे वक्त तक रामचरितमानस का पाठ और पूजा पाठ करते रहे वहीं इस मामले में वादी लिंगायत महाराज का कहना है

की मैं खुद अंदर गया हुआ हूं यहां पर भगवान आदि विशेश्वर का शिवलिंग होने के साथ ही भगवान गणेश विष्णु सूर्या और हनुमान की प्रतिमाएं मौजूद थी जिसकी पूजा पाठ हम लोग करते थे और आज पुणे से पूजा पाठ का अधिकार मिलने के बाद हमारे लिए यह बेहद खुशी की बात है कि दक्षिण के हिस्से में व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ की अनुमति हमें मिल गई है

और अब हम अंदर जाकर इसमें पूजा पाठ कर सकते हैं बता दें कि यह तहखाना विश्वनाथ मंदिर परिसर के ठीक सामने ज्ञानवापी के नीचे है जो बड़ा नदी विश्वनाथ मंदिर परिसर में है उसके सामने के हिस्से में ही यह तहखाना है जो मार्केटिंग की वजह से 1993 से बंद है मुख्य वाद प्लाट नंबर 9130 यह वही विवादित हिस्सा है जो ज्ञानवापी का मुख्य हिस्सा माना जाता है जहां पर जाने की अनुमति मिलने के बाद यह वादी पक्ष की बड़ी जीत मानी जा सकती है


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *