जनपद आजमगढ़ के महाराजगंज थाना के घाघरा नदी किनारे पुलिया के नीचे इब्राहिमपुर गाँव में पुलिस ने छापा मार कर असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। पुलिस की कार्रवाई में 4 को गिरफ्तार किया गया जबकि कई मौक़ा पाकर भागने में कामयाब रहे। हथियारों का जखीरा मौके से बरामद जिसमें 9 देशी तमंचा और 6 अर्द्ध निर्मित तमंचा बरामद किया गया है। इसके अलावा असलहा बनाने के उपकरण व सामग्री में रेती, सुम्भी लोहे, लोहे की पाईप, लोहे की कील, छेनी लोहे की, प्रिंग लोहे की, लोहे की सरसी, लोहे का पिलास, लोहे की चादर के टुकड़े, लोहे का फर्मा, तार लोहे का व भट्ठी जब्त किया गया। वहीं फरार हुए 4 लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम इब्राहिमपुर में घाघरा नदी की अर्धनिर्मित पुलिया के नीचे अवैध असलहा बनाने व बेचने का कार्य कर रहें है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महराजगंज व स्वाट टीम बताये गये स्थान अर्धनिर्मित पुलिया से असलहा बन रहे 7-8 व्यक्तियों को देखा गया। जहां मौजूद 2 व्यक्ति लोहा भट्ठी गरम कर रहें थे तथा 2 व्यक्ति रेती से पाइप हाथ में लेकर रेत रहा है। एक व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर 3 व्यक्तियों को तमंचा दिखाकर सौदेबाजी कर रहा है।
मौके से 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा अन्य व्यक्ति देवारा व गन्ना तथा झुरमुट का फायदा उठाकर भागने लगे जिसमें कुछ ही दूरी पर 2 और व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जबकि शेष 4 व्यक्ति मौके से फरार हो गये। पकड़े गये व्यक्तियों में बिजराज विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज, 2. मोती विश्वकर्मा निवासी मुहम्बतपुर थाना मुबारकपुर, 3. संजय यादव उर्फ रविन्द्र निवासी कुड़ही थाना महराजगंज, 4. संजय कुमार निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज बताया।
मौके से अवैध असलहा, कारतूस के साथ असलहा बनाने की सामग्री/उपकरण में 9 देशी निर्मित तमंचा 315 बोर, 6 अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, व असलहा बनाने के उपकरण 6 रेती, 3 सुम्भी लोहे, 3 लोहे की पाईप, 20 लोहे की कील, 2 छेनी लोहे की, 7 प्रिंग लोहे की, 2 लोहे की सरसी, लोहे का पिलास, लोहे की चादर के टुकड़े, 6 लोहे का फर्मा, तार लोहे का व भट्ठी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जो व्यक्ति भागे है वह असलहा खरीदने व बेचने का कार्य करते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि अन्य फरार की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति जातिकरण की भी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिसमें मोती विश्वकर्मा पर 8 मुकदमें व संजय यादव उर्फ रविन्द्र पर 4 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है, असलहा कहां-कहां सप्लाई की गई है। उनके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।