पुलिस ने दर्ज की गई FIR
मुंबई :बिग बॉस सीजन 17 जीतकर मुनव्वर फारुकी ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग का सबूत दे दिया है. लेकिन अब उनका नाम एक अलग वजह से चर्चा में आ गया है. डोंगरी में उनकी जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया.
लाखों की तादाद में लोग उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. इस मोमेंट की तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, जो अब पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस ने अवैध रूप से पब्लिकली ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज किया है. FIR में लिखा गया- बिग बॉस 17 जीतने के बाद, मुनव्वर मुंबई के डोंगरी गए जहां प्रशंसकों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. बता दें, मुंबई में सुरक्षा कारणों की वजह से ड्रोन या किसी भी प्रकार का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट बिना अनुमति के उड़ाने पर पाबंदी है.
28 जनवरी को मिली मुनव्वर को ट्रॉफी
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले 28 जनवरी को टेलीकास्ट किया गया. मुनव्वर जब ट्रॉफी लेकर अपने घर पहुंचे तो चाहने वालों ने उनकी कार को चारों ओर से घेर लिया. यहां स्टैंड-अप कॉमेडियन पर भरपूर प्यार लुटाया गया. वहीं, मुनव्वर ने भी दिल से अपने सभी का शुक्रिया अदा किया और सभी से खुलकर मिले .