सुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के CM, 8 मंत्रियों ने ली शपथ

Spread the love


पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. सुबह इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावे 8 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. शपथ ग्रहण के दौरान समर्थकों की ओर से नारे लगते रहे. समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.


नीतीश के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ: नीतीश कुमार जहां मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेने वालों में जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, बीजेपी से प्रेम कुमार और जेडीयू के श्रवण कुमार शामिल हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री बन रहे हैं. इसके अलावे जेडीयू कोटे से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.


आज से बिहार में एनडीए की सरकार: 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुल 30 मंत्रियों ने शपथ ली थी. 2020 का फार्मूला इस बार भी लागू करने की बात कही जा रही है, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12, हम के एक और एक निर्दलीय मंत्री बने थे. आज 8 मंत्रियों के शपथ लेने के कुछ दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हम संरक्षक जीतनराम मांझी, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम बड़े चेहरे मौजूद हैं.


नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं. इसमें जेडीयू के 45, बीजेपी के 78, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *