नई दिल्ली। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। कुछ समय के इंतजार के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। सभी को मिलकर ही चुनाव लड़ना है। शिवपाल यादव जिला सहकारी बैंक में झंडारोहण करने के लिए आए थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि सभी दलों की बातचीत आपस में हो रही है।
शिवपाल बोले- अभी फैसले का इंतजार
पत्रकारों ने शिवपाल यादव से एएसआई की रिपोर्ट पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि हम सबको न्यायालय का फैसला मानना पड़ेगा। न्यायालय ने अभी किसी भी तरह का फैसला नहीं दिया है, ऐसे में अभी उसका इंतजार करना चाहिए।
शिवपाल ने बोला- भाजपा सरकार पर हमला
शिवपाल यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कई तरह के वादे किए थे, लेकिन उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया है। भाजपा की सरकार में महंगाई बड़ती चली जा रही है। चीन हमारी सीमा के अंदर घुस आया है। सरकार हर मोर्च में विफल रही है।