चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सुरक्षा बल जवानों ने पंजाब में एक चाइनीज ड्रोन बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर जिले के गांव रोरनवाला गांव में 26 जनवरी की सुबह BSF के जवानों को सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त करते समय एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जवानों ने जब पास जाकर देखा तो वो एक ड्रोन था जिसे बीएसएफ के जवानों ने कब्जे में ले लिया।
ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट भी बरामद
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि, वीडीसी सदस्य की गुप्त सूचना पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस और अमृतसर ग्रामीण पुलिस के बीच एक संयुक्त अभियान चलाया गया। बीएसएफ पंजाब इसके परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मोधे गांव के खेतों से एक डीजेआई प्रो ड्रोन और 519 ग्राम हेरोइन वाला एक पैकेट बरामद हुआ है।जब्त किए गए ड्रोन पर क्वाडकॉप्टर मॉडल नंबर डीजेआई मविक 3 क्लासिक और मेड इन चाइना लिखा पाया गया है। हेरोइन वाला एक पैकेट भी जब्त किया गया है। पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ अधिकारी ड्रोन के जांच में जुटे हैं।