आजमगढ़:सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से लगातार विभागों के माध्यम से प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को मनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा रोड पर प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान लोगों को खासकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है और इसके साथ ही शिक्षा, विभाग पुलिस, विभाग परिवहन विभाग के द्वारा जो भी जागरूकता का कार्यक्रम हो रहा है उसके संबंध में माई भारत पोर्टल पर डाटा को अपलोड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ ही सभी को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में बाइक से आने वाले बच्चों को रोकने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं। उनके अभिभावकों से बात की जा रही है। इसके अलावा 18 वर्ष से कम की उम्र में बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर ₹25 हजार का जुर्माना हुआ 3 माह के लिए जेल भेजने का भी नियम है। वही बाइक पर जाते समय बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों के सिर पर हेलमेट होना चाहिए। अन्यथा चालान काटा जाएगा। सड़क हादसों को रोकने के लिए तमाम समितियां जिले में पहले से बनी हैं। स्कूलों को भी समिति के माध्यम से लगातार निर्देशित किया जाता रहा है।