कोटद्वार।डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भारतीय थल सेवा दिवस मनाया गया l सर्वप्रथम सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रथम भारतीय सीडीएस बिपिन रावत जी को याद किया गया व 2 मिनट का मौन रखा गया l इस उपलक्ष में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय थल से संबंधित प्रश्न उत्तर आए गए l उसके बाद एक ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम वा द्वितीय वर्ष के कैडेट्स द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया l इसी उपलक्ष्य में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा भारतीय थल सेना दिवस के उपलक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए गए व सभी कैडेट्स को भारतीय थल सेना की बहादुरी व दृढ़ता का उदाहरण देकर प्रेरित किया गया तथा सभी कैंडेट्स को ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी l उसके बाद प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कॉरपोरल स्नेहा रावत , द्वितीय स्थान कैडेट क्षितिज बलोदी तथा तृतीय स्थान कॉरपोरल तानिया राणा ने प्राप्त किया l
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट विवेक नेगी , द्वितीय स्थान कैडेट क्षितिज बलोदी तथा तृतीय स्थान कैडेट निकिता व कैडेट साक्षी द्वारा प्राप्त किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स SUO सुमित सिंह , UO करन रावत , सार्जेंट सूरज काला , कैडेट विशाल सिंह नेगी , कैडेट हिमांशु रावत ,कॉरपोरल सचिन सिंह ,कॉरपोरल सुरजीत सिंह, कॉरपोरल अंशिका , कॉरपोरल तानिया , कॉरपोरल स्नेहा तथा अन्य सभी एनसीसी कैडेट्स का बहुत बड़ा योगदान रहा l