उत्तराखंड मे लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने घोषित की सोशल मीडिया टीम, फुलेरा को बनाया गया प्रदेश संयोजक

Spread the love

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तराखंड की सोशल मीडिया टीम घोषित कर दी। सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के मुताबिक विशाल मौर्या को प्रदेश प्रभारी और घनश्याम फुलेरा को प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया है।

नेगी ने कहा, अंशु सक्सेना कार्यालय प्रभारी, कुलदीप जखमोला कार्यालय सह प्रभारी, मनोज रावत कार्यालय सह प्रभारी, एचएन चमोली मीडिया सदस्यता प्रभारी बनाए गए हैं। पिंकी पाठक सह प्रभारी, देवनजीत प्रदेश सोशल मीडिया डिजिटल प्रभारी, राजबीर कंडारी सह प्रभारी, वसीम अहमद सह प्रभारी, पुनित चौधरी ब्रॉडकास्टिंग प्रभारी, आदित्य जोशी सह प्रभारी बनाए गए।

जबकि मंडल प्रभारियों में बलजीत सिंह गढ़वाल मंडल प्रभारी, अनिल नेगी गढ़वाल मंडल सह प्रभारी, किशोर कुमार कुमाऊं मंडल प्रभारी, प्रकाश जोशी कुमाऊं मंडल सह प्रभारी, बृजभूषण बहुगुणा परवादून प्रभारी, नईम अहमद सह प्रभारी, बलजीत सिंह पछवादून प्रभारी आशिष भारद्वाज देहरादून महानगर सह प्रभारी बनाए गए हैं।

वीरेंद्र सिंह पछवादून सह प्रभारी, दिनेश सकलानी देव प्रयाग प्रभारी, मधुसूदन पौड़ी गढ़वाल प्रभारी, राम दयाल नौटियाल पौड़ी गढ़वाल सह प्रभारी, रुपेंद्र नेगी कोटद्वार प्रभारी, गणेश नेगी कोटद्वार सह प्रभारी, नीरज अग्रवाल रुड़की प्रभारी, नीरज ठाकुर रुड़की सह प्रभारी, आकाश बिडला हरिद्वार प्रभारी, फिरोज सिद्धीकी हरिद्वार सह प्रभारी, नोनियाल सिंह पुरोला प्रभारी, नंद किशोर नौटियाल टिहरी प्रभारी, बृजभूषण बहुुगुणा टिहरी सह प्रभारी, मदन रावत चमोली प्रभारी, भुवन अवस्थी ऊधमसिंह नगर प्रभारी एवं शरद चंद शाह अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल प्रभारी बनाए गए हैं


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *