आजमगढ़ की नेहरु हॉल में के सभागार में गुरुवार को कृषि यंत्र कण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ₹10000 से अधिक की अनुदान वाले कृषि यंत्रों रक्षा उपकरणों कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम के लिए कृषकों के चयन के लिए ई लॉटरी निकाली गई। डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में गठित समिति ने ई लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किसानों का चयन किया।
जिनको कृषि यंत्रों को अनुदानित मूल्य पर मिलने का सौभाग्य मिलेगा। समिति में सीडीओ, कृषि अधिकारी, बैंक के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी हैं। जिससे किसानों को इन यंत्रों को अनुदानित मूल्य पर प्राप्त करने में दिक्कत ना हो। किसान पूरे जनपद के सभी वॉइस ब्लॉक क्षेत्र से यहां किसान पहुंचे थे और अपनी जरूरत के मुताबिक यांत्रियों यंत्रों के लिए आवेदन किए थे सीमित संख्या में यंत्रों के चलते ही लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जा रहा था।