सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर क्षेत्र का किया दौरा,

Spread the love

रिपोर्ट – नूर आलम वारसी

बहराइच ,यूपी :अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी तेज की जा रही है । भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए नवागत्तुक पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा का दौरा किया । अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्वार पर पहुंचने वाले वाहनों व लोगो की सघन तलाशी के निर्देश दिए । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस महीने गणतंत्र दिवस भी है ।

इन दोनों ऐतिहासिक दिनों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर के मुख्य मार्ग के अलावा नेपाल जाने वाले पगडंडी व चकमार्ग पर भी गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है । पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है ।

भारत से नेपाल जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा । पगडंडियों पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग करेगी । सुरक्षा को लेकर एसएसबी के आलाधिकारियों के साथ समन्वयक बैठक की गई है । साथ ही बॉर्डर के अंतिम गांव मनवरिया में ग्राम सुरक्षा समिति के साथ भी संवाद किया गया है ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडे, प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश अवस्थी सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *