रिपोर्ट- अनीस रजा
ऊधम सिंह नगर : खटीमा में यूपी उत्तराखण्ड सीमा पर मझोला क्षेत्र के एक निजी फर्म के परिसर में 30 सागौन के पेड़ों के काटने का परमिशन था लेकिन ठेकेदार द्वारा परमिशन की आड़ में 30 की जगह 80 सागौन के पेड़ों का अवैध रूप से कटान कर गिल्टे बना दिए गए।
जिसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तथा तहसीलदार हिमांशु जोशी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जहां लगभग 80 पेड़ सागौन के अवैध रुप से कटे हुए पाए गए। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि परमिशन से ज्यादे सागौन के पेड़ काटने की सूचना पर मौके का निरीक्षण किया गया जहां 30 पेड़ों की परमिशन की जगह लगभग 80 पेड़ सागौन के अवैध रूप से कटे पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लकड़ी को जब्त कर तहसील परिसर रखा जाएगा जहां नीलामी की कार्रवाई की जाएगी साथ ही फर्म के मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ऊधमसिंहनगर नगर पुलिस ने एक करोड़ 82 लाख की ड्रग्स के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार