ऊधमसिंहनगर नगर पुलिस ने एक करोड़ 82 लाख की ड्रग्स के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट- अनीस रजा

365 ग्राम एमडीएमए , ड्रग्स क्रिस्टल मेथ बरामद

आरोपी तीन जिले जनपद पीलीभीत , जनपद शाहजहांपुर, जनपद उधमसिंह नगर से है

पुलभट्टा पुलिस :ऊधमसिंहनगर की पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता, पुलिस ने चैकिंग के दौरान 365 ग्राम ड्रग्स क्रिस्टल मेथ के साथ तीन बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 1.82 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़े :उत्तराखंड के 4000 अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, बढ़ेगा मानदेय,शिक्षा मंत्री ने विभाग से मांगा प्रस्ताव

365 ग्राम एमडीएमए , ड्रग्स क्रिस्टल मेथ बरामद
एसएसपी मंजूनाथ ने खुलासा करते हुए बताया कि देर-रात पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे, इस दौरान क्षेत्र के शंकर फार्म मोड़ पर एक बाइक सवार तीन लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए , ड्रग्स क्रिस्टल मेथ बरामद हुई है।

आरोपी तीन जिले के रहने वाले

पूछताछ में पकड़े गए यह आरोपी तीन जिले जनपद पीलीभीत , जनपद शाहजहांपुर, जनपद उधमसिंह नगर से थे,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया है कि तीन अभियुक्त का नाम दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन निवासी शिवनगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, श्यामल मंडल पुत्र उपेन मंडल निवासी ग्राम भरतपुर पीलीभीत, सुनील पुत्र भोला निवासी तिलहर जिला शाहजहांपुर यूपी बताया है।

एसएसपी के मुताबिक बरामद ड्रग्स बहुत हाईलेवल की है

जिसका बड़े पैसे वाले लोग सेवन करते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंडमान निकोबार से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आए थे,दीपक के खिलाफ 06 मुकदमे दर्ज हैं,वह शिवनगर में शराब की दुकान भी संचालित करता है, जबकि श्यामल के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज है। सुनील के खिलाफ तीन मुकदमे है। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *