Japan Earthquake Video :जापान में भूकंप से झूलने लगीं इमारतें, ये शोर भीतर से हिला देगा …

Spread the love

Japan Earthquake Video: साल के पहले दिन ही भूकंप के भीषण झटके से जापान हिल गया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो आ रहे हैं वो भयानक हैं. एक वीडियो में पूरी बिल्डिंग हिलती देख एक शख्स टेबल के नीचे जान बचाने की कोशिश करता दिखाई देता है. दूसरे वीडियो में पानी की लहरें काफी ऊंची उठती दिखाई देती हैं. बिल्डिंग के ढहने और तबाही के भी मंजर देखे जा रहे हैं. इमारतें ऐसे झूल रही थीं मानो कोई झूला झुला रहा हो. कई राज्यों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मध्य जापान में भूकंप का केंद्र था और इसकी तीव्रता 7.6 बताई गई है. यह काफी ज्यादा होता है.

हजारों घरों की बत्ती गुल

भूकंप के बाद जापान के 36 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गायब है. 4 की तीव्रता के 20 से ज्यादा भूकंप महसूस किए गए हैं. कई महत्वपूर्ण हाईवे बंद हो गए हैं. जापान के लोगों के लिए पूरी दुनिया प्रार्थना कर रही है. वीडियो में देखिए आज जापान में कुदरत ने कैसा कहर बरपाया है. 

शाम करीब 4.10 पर इशिकावा प्रांत के नोटो में यह भूकंप आया.

नीचे की तस्वीर से समझा जा सकता है कि जापान में भूकंप का केंद्र (क्रॉस का निशान) कहां था. लाल वाले निशान का मतलब है इन इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. पीले निशान उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां सुनामी को लेकर एडवाइजरी जारी हुई है. कुछ इलाकों के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. शाम करीब 4.10 पर इशिकावा प्रांत के नोटो में यह भूकंप आया. इसके बाद कई ऑफ्टरशॉक महसूस किए गए हैं. लोग दहशत में हैं. हालांकि जापान में पहले भी कई बार बड़े भूकंप आ चुके हैं. 

नीचे वीडियो में एक मेट्रो स्टेशन का हाल देखिए.

जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने टीवी पर संबोधन में नागरिकों से कहा है कि वे इलाका खाली करने के आदेशों का पालन करें. उन्होंने आगाह किया है कि आगे भी भूकंप और सुनामी की लहरें आ सकती हैं. ऐसे में जापान के लोगों को अलर्ट रहना होगा.

ये भी पढ़े “उत्तराखंड मे नए कानून के विरोध मे रोडवेज समेत केमू बसों की हड़ताल शुरू, यहां-वहां भटक रहे यात्री


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *