- युवा सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया था
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे
उधमसिंह नगर के रुद्रपु शहर में 18 दिसंबर को युवा सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे, इस दौरान सीएम धामी के हेलिकॉप्टर का टायर पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपेड पर फंस गया था। अब इसका वीडियो सामने आया है। जिसमे पुलिस कर्मी हेलिकॉप्टर को धक्का लगाते हुए दिखे जा रहे हैं। जमीन में नमी के चलते ऐसा होना बताया जा रहा है। हालांकि कुछ मिनट के बाद हेलिकॉप्टर को धक्का लगाकर नमी वाली जगह से अलग किया गया।
रुद्रपुर :पहले फोन पर सुनी अधेड़ महिला की बात, फिर बढ़ीं नजदीकियां, अब ब्लैकमेल कर वसूल रही रकम
पुलिस दे रही धक्का
युवा सिख सम्मेलन में ये बोले सीएम
तराई को आबाद करने में सिख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। प्रथम गुरु गुरुनानक देव से लेकर दशमेश गुरुओं के किसी न किसी रूप में तराई में चरण पड़े थे और उनके ही आशीर्वाद से इस धरती को कृषि, उद्योग, विकास के क्षेत्र में मिनी भारत के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है।
- गुरुनानक देव से लेकर गुरु तेगबहादुर तक सभी गुरुओं ने राष्ट्र को पहले रखा और पूरे राष्ट्र व धर्म को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
- नानकमता साहिब में हमेशा लंगर की व्यवस्था रहती है। सिखों की ओर से सेवा भाव के साथ कार्य किया जाता है। पीएम ने ध्यान रखा कि लंगर में जीएसटी न लगे।
- करतारपुर साहब नानक साहिब में 120 करोड़ की लागत से कॉरिडोर, 1984 के दंगों पर एसआईटी बनाकर दोषियों को सजा, अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को पूरे सम्मान से हिंदुस्तान लाने का कार्य भी प्रधानमंत्री ने किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से ही पूरे देश में वीर बालदिवस मनाया जा रहा है।