चीन के गांसु प्रांत में देर रात भूकंप के तेज झटकों के चलते भारी नुकसान हुआ. भूकंप के तीव्र झटकों की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. और करीब 200 लोग घायल हो गए
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 111 लोगों की मौत की जानकारी अभी सामने आई है. भूकंप की वजह से इमारतों के साथ जान-माल का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. ख़बरों के मुताबिक सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में भूकंप आया.भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें ध्वस्त हो गईं.
इस घटना के बाद से चीनी सरकार ने स्थानीय आपातकालीन कर्मचारियों की सहायता के लिए बचावकर्मियों की टीमें भेजी हैं. भूकंप के बाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है.