उत्तरकाशी की सिल्कायारा टनल में फंसे मज़दूर आखिरकार 17वें दिन बाहर निकल आए। शाम सात बजकर पांच मिनट पर पाइप सुरंग के आर पार हुआ और उसके बाद श्रमिकों को निकालने की तैयारी की गई। एनडीआरएफ की टीम पाइप के उस पार सुरंग में पहुंची और रेस्क्यू का फाइनल चरण शुरू हुआ।
शाम करीब साढ़े आठ बजे मज़दूरों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ, देखते ही देखते सभी 41 मज़दूर बाहर निकल आए। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह मज़दूरों के स्वागत के लिए सुरंग के इस छोर पर खड़े थे। इसल दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पल पल की जानकारी लेते रहे।
मज़दूरों के सिल्कायारा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी प्राथमिक जांच की गई। पूरी दुनिया की निगाहें इस ऑपरेशन पर लगी थीं। देश-दुनिया का तमाम मीडिया इसे कवर करने के लिए पहुंचा था। बीच में कई बाधाएं आईं लेकिन आखिरकार 17वें दिन सभी मज़दूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया।